Sunday, August 23, 2009

मेरी पहली पहली पोस्ट.

प्रिय पाठक,

काफी कुछ तो मेरे बारे में आप ब्लॉग देखकर ही जान गये होंगे,अब आप का परिचय कराता हूँ अपने इस अस्पताल के कुछ अहम किरदारों से...

डॉ० हरित बिहारी कृष्ण- हमारे MOIC-अम्बेडकर को भगवान से भी बढंकर मानते हैं ।

जोशी जी- फार्मेसिस्ट.. मेहनती और पोजिटिव इन्सान।

श्याम- हमारा वार्ड ब्वाय.. प्रेक्टिकल आदमी।

बिरजू- स्वच्छक कम चौकीदार.. शराब न पीये हो तो ठीक ठाक काम कर लेता है।

माया- ए एन एम, मुख्यालय यानी PHC पर ही रहती है यह सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है उसका।

9 comments:

  1. बहुत कन्फुजिया रहे हैं. मैं ये नहीं, वो मैं नहीं

    ReplyDelete
  2. aapne sab kuch likha magar ye nahi bataaya

    AAP HO KAUN :)

    VENUS KESARI

    ReplyDelete

  3. पी.एच.सी. का सत्यकाम हो..
    या कुँठित इन्तकाम होऽऽ , जो भी तुम खुदा की कसम लाज़वाब हो !
    खुश-आमदीद मेरे दोस्त, अगली पोस्ट का इन्तेज़ार है ।

    ReplyDelete
  4. यार अपने को तो बधाई देने की आदत पड़ी है.........
    किस बात की बधाई दूँ भाई ?
    कुछ लिखा तो है ही नहीं आपने...........
    चलो अग्रिम ही सही........
    बधाई !

    ReplyDelete
  5. Intezaar rahega aapke lekhan kaa..!

    http://shamasansmaran.blogspot.com

    http://kavitasbyshama.blogspot.com
    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    http://shama-baagwanee.blogspot.com

    http://shama-kahanee.blogspot.com

    ReplyDelete

पाठक माई बाप,
यह ब्लॉग और मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आपको ?
बेहिचक और अवश्य लिखिये टिप्पणी में, आपकी टिप्पणियां, उत्साहवर्धन, मार्गदर्शन और आलोचनायें ही मुझे हौसला देंगी, एक नयी पोस्ट ठेलने का !
आपका अपना ही..... सत्यकाम ।